Samantha akkineni biography in hindi ।
सामंथा अक्किनेनी
![]() |
| Samantha akkineni |
Samantha akkineni biography in hindi ।
सामंथा अक्किनेनी का वास्तविक नाम "सामंथा रूथ प्रभु" है, सामंथा अक्किनेनी साउथ इंडियन अभिनेत्री है। जो तमिल, तेलुगू और हिन्दी फिल्मो में काम करती है।
2021 से सामंथा अक्किनेनी ने बॉलीवुड मे कदम रखा है। जो जाने माने सुपर स्टार मनोज वाजपेयी के साथ amazon OTT प्लेटफार्म पर अपनी वेब सीरीज "फैमिली मेन 2" मे प्रवेश किया है और लोगों द्वारा इसके trailer की काफी प्रशंसा की जा रही है।
तमिल और तेलुगू फिल्मो मे अपने अच्छे काम की वजह से आज सामंथा अक्किनेनी साउथ की फिल्मो पर राज कर रही है। सामंथा अक्किनेनी ने अब तक 45 फिल्मो मे लगभग काम किया है।
Shahrukh khan biography in hindi ।
सामंथा का परिचय
सामंथा अक्किनेनी का जन्म 28 अप्रेल 1987 को तमिलनाडु चैन्नई मे हुआ था।
सामंथा अक्किनेनी के पिता का नाम जोसफ प्रभु है, और वे तमिलनाडु के रहने वाले है।
सामंथा की माँ केरला की रहने वाली है, सामंथा के परिवार मे उनके अलावा उनके दो बड़े भाई भी है जिनका नाम जोनाथन और डेविड है।
सामंथा की पढ़ाई कहा से हुई?
सामंथा ने अपने स्कूल की पढाई "होली एंजल एंगलो इंडियन हाई सेकंडरी स्कूल" चैन्नई से पूरी की थी। अपनी कॉलेज की पढ़ाई "स्टेला मोरिस कॉलेज" चैन्नई से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।
सामंथा अपने ग्रेजुएशन के समय ही मॉडलिंग की तरफ आकर्षित हो गई थी।
सामंथा अक्किनेनी का निजी जीवन।
सामंथा अक्किनेनी के लव affair की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता "सिद्धार्थ" को डेट किया था। उन्होने 2013 से 2015 तक एक दूसरे को को डेट किया। ईन दोनों मे ब्रेकप की वजह सामंथा और अभिनेता" नागा चेतन्य" के बीच बड़ रही नजदीकियों की वजह से हुआ।
और कुछ समय बाद सामंथा ने अपने और नागा के बीच रिसते का खुलासा किया था।
साल 2017 मे सामंथा और नागा ने सादी कर ली थी। नागा चेतन्य साउथ के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन का बेटा है।
सामंथा अक्किनेनी की पसंदीदा चीजे।
सामंथा को खाने मे सुशी, मीठे पोंगल, चॉकलेट और पोलकोवा पसंद है। सामंथा की पसंदीदा अभिनेत्रियों मे "odre hepburn" है। सामंथा के पसंदीदा अभिनेता धनुष, सुरीया, और रजनीकांत है।
सामंथा की हॉबी जीम जाना, शौपिंग पढ़ना और गाने सुनना है।
सामाजिक मदद
सामंथा अक्किनेनी एक फेमस अभिनेत्री होने के अलावा लोगों की सामाजिक मदद भी करती है। 2012 मे सामंथा अक्किनेनी ने बच्चो और महिलाओं को चिकित्सा सुविधा देने के लिए अपना NGO, prtyusha support foundation के नाम से सुरु किया था। वे इस ngo मे अपने एंडोर्समेंट प्रोडक्ट उत्पाद और उद्घाटन कार्यक्रमों से हुई इंकम को यहा डोनेट करती है।
फिल्मी करियर
सामंथा अक्किनेनी जब मॉडलिंग कर रहीं थी तब तमिल निर्देशक "रवि वर्मन" की नजर सामंथा अक्किनेनी पर पडी और अपनी फिल्म "maskovin kaveri" के लिए सामंथा को चुन लिया। और इस फिल्म की शूटिंग 2007 मे सुरु हुई बट कुछ कारनो से यह 2010 मे realize हुई। जो लोगों द्वारा बहुत पसंद की गई और इस फिल्म के लिए "सर्वश्रेष्ठ नवोदित "फिल्मफेयर साउथ इंडियन पुरूस्कार दिया गया सामंथा को।
इसके बाद सामंथा की अगली तेलुगू फिल्म "ya maya cheshave" जो तेलुगू निर्देशक गोतम मेनन द्वारा निर्देशित की गई थी। दोनों ही फिल्मो मे सामंथा के काम को
काफी सराहना मिली थी। और बॉक्स ऑफिस में सुपर हिट रही थी। ईन दोनों फिल्मो के लिए सामंथा को "सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री" और "सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेत्री" का फिल्म fair अवार्ड दिया गया था।
सामंथा अक्किनेनी को प्राप्त पुरूस्कार।
सामंथा अक्किनेनी को अबतक 30 के लगभग अवार्ड मिल चुके है। और 11 साल मे 40 से अधिक फिल्मे बनाई है, egga, mahanti, 24, dukudu, rangsthalm, super dilex, oh baby, और बहुत कुछ ईन फिल्मो के लिए 4 फिल्मफेयर पुरुस्कार, दो नंदी पुरूस्कार चार साउथ इंडियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन सिनेमा पुरुस्कार सहित कहीं पुरुस्कार प्राप्त किए है।
सामंथा अक्किनेनी की मुख्य फिल्मे।
2010- ye maya chesave, maskoin kaveri ।
2012 - एक दीवाना था, यह हिंदी फिल्म थी।
2013- जबरदस्त - तेलुगू,
2013- rameya vastaveya - तेलुगू,
2014- aludu senu- तेलुगू,
2014- anjan - तेलुगू,
अगर दोस्तों आपको मेरे इस ब्लॉग से कुछ जानकारी मिली है तो प्लीज इसे शेयर करे और कही कुछ आपको अच्छा नहीं लगा हो तो कमेन्ट करके बताये।
* जय हिंद *

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें