Biography of nawazuddin siddiqui in Hindi । नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी।

                             

                नवाजुद्दीन सिद्दीकी

                       

Biography of nawazuddin siddiqui in Hindi
Nawazuddin siddiqui 

आप सभी को नवाज भाई की सभी रोचक जानकारियां यहा पर मिलेगी। 

  •    पढ़ाई 
  • परिवारिक जीवन 
  • शादी 
  • पुरूस्कार 
  • कॅरियर 
  • फ़िल्में  


                        पढ़ाई 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 बुढाणा उत्तर प्रदेश मे हुआ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी गुरूकुल कागड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार उत्तराखंड से विज्ञान मे स्नातक की पूरी पढ़ाई की। 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने केमिस्ट के तोर पर पेट्रोकेमिकल कंपनी मे भी काम किया है। 

इस तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली, और वे मुंबई आ गए। 


               परिवारिक जीवन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 1974 बुढाणा

उत्तर - प्रदेश मे हुआ। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छः भाई और दो बहने है कुल मिलाकर सात भाई - बहन है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भाई बहनों मे सबसे बड़े है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मुस्लिम परिवार से आते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता एक किसान थे। इनकी माता गृहणी और अध्यापिका थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की माँ सारे बच्चों को पालती भी और घर का सारा काम भी करती और बचों को पढ़ाती भी थी। इनकी माँ ने कम से कम 500 बच्चों से भी ज्यादा को पढ़ाया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि मेरे मे जो काम करने की जो ललक है वो मुझे मेरी माँ से मिली है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते है कि मेरी माँ सुबह चार बजे उठ जाती थी और रात को दस - ग्यारह बजे सोती थी। अतः नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी माँ से बहुत प्रभावित थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता की गाव मे अच्छी धाक थी, उनसे सब इज्ज़त से पेश आते थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की माँ का नाम  महरूनिशा था।


 नवाज को उनकी माँ बचपन मे कोई गलती करने पर बहुत मारा करती थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने छोटे भाई नवाब सिद्दीकी के साथ मुंबई में रहते हैं जो एक निर्देशक हैं।


                      शादी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सादी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे से हुई और इनके एक बेटी है जिनका नाम शोरा है।


                      पुरस्कार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म लंच बॉक्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के पुरुस्कार के साथ ही, कहानी, gangs of vasepur ओर देख इंडियन सर्कस के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें iifa अवॉर्ड, स्क्रीन अवार्ड्स, जी सीने अवार्ड्स, Renault star gilt awardऔर एशिया pesific अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस तरह नवाजुद्दीन सिद्दीकी भाई ने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली है, लेकिन इसके पीछे 15 साल की लगातार मेहनत ही थी। तो friends आप भी लगे रहे रुके नहीं एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। जिंदगी मे उतार चढाव आते रहेंगे। एक दिन आप भी 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरह सबसे ऊपर मिलेंगे। 

                     करियर 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने बॉलीवुड मे अभिनय की शुरूआत 1999 मे से की थी। आमिर खान की फिल्म सरफरोश मे सिर्फ दो मिनट का रोल मिला था। इसके बाद ये रामगोपाल वर्मा की फिल्म सूल 1999 मे दिखाई दिये।  2002 से 2005 तक इनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 2004 का साल इनके लिए काफी मुश्किल था, उस समय भाई के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उस समय अगर खाना दे दे तो फ्री मे काम करने को तैयार थे उनकी उस समय इतनी हालत खराब थी। मुम्बई की सड़कों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने धनिया भी बेचने का काम किया है । 



लेकिन इनके दोस्त भी अछे थे वे इनकी हेल्प भी किया करते थे। नवाज का रंग काला था जब ये ऑडिशन के लिए जाते थे, तो डायरेक्टर पूछते की क्या हो तो इनका जवाब होता था कि ऐक्टर है, तो डायरेक्टर साहब बोलते भाई लगते तो नहीं, कम से कम सकल तो देख लेते एसी समस्याए नवाज के सामने आई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते है, की उस समय रंग - भेद का काफी शिकार हुआ हू और आज भी है चल रहा है। 



दिन बीते और अच्छे दिन आने लगे 2009 मे देव- डी फिल्म के गाने के लिए लिए पुरस्कृत किया गया। अनुषा रिजवी की फिल्म पीपली लाइव 2010 के बाद से नवाज को अच्छी पहचान मिली। 



2012 में प्रशांत भार्गव की पतंग द काइट मे दिखाई गई, इस फिल्म को बर्लिन अंतरराष्ट्रीय महोत्सव और tribega फिल्म उत्सव में दिखाया गया। इसमें नवाज के कार्य की फिल्म समीक्षक रोबर्ट रोजर ने काफी प्रसंसा की। इसके बाद ये फिल्म संयुक्त राष्ट्र और कनाडा में भी दिखाई गई। 




2012 में अनुराग कश्यप की गेन्स ऑफ़ वासेपुर  ने तो तहलका ही मचा दिया और जब से अब तक एक से एक हिट फ़िल्में देते आ रहे हैं। तो दोस्तों ये थे कुछ नवाब भाई के facts 

आप भी आगे बढ़ते रहिए 


                 फ़िल्में 


1999 - सरफरोश, सूल। 

2000 - जंगल, दिल पर मत ले यार, डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर, 

2003 - द बाईपास, मुद्दा द इशू, मुन्ना भाई एम बी बी एस, 



2006 - फॅमिली। 


2007 - आजा नचले, एक चालीस की लास्ट, मनोरमा सिक्स फिट अंडर, ब्लैक फ्राइडे। 


2008 - ब्लैक & व्हाइट। 


2009 - फ़िराक़, न्यूयॉर्क, देव - डी, देव डी के emotional गाने के लिए पुरस्कृत किया गया। 


2010 - पीपली लाइव। 


2011 - देख इंडियन सर्कस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 


2012 - कहानी, पतंग, पान सिंग तोमर, gangs of vasepur 1&2, chitgav, तलाश, लवली। 



2013 - आत्मा, बॉम्बे टॉकीज, शॉर्ट्स, लॉयर्स डाईस, मॉनसून शूटआउट, द लंच बॉक्स - के लिए सहायक अभिनेता फिल्म फैयर अवार्ड मिला था। 

अन्वर का अजब किस्सा। 



2014 - किक। 


2015 - बदलापुर, बजरंगी भाई जान, माझी द माउंटेन मेन, 


2016 - रमन राघव 2.o, तीन, लायन, फ्रीकी अली। 



2017 - हरामखोर, रईस, in defence of freedom, जगा जासूस, मोम - mom, मुन्ना माइकल, 

बाबु मोसाय बन्दुकबाज, कार्बन। 




2018 - मुक्काबाज, genius, मंटो, secret games, 



2019 - petta, ठाकरे, धूमकेतु, फोटोग्राफी, रात अकेली हैं, 


2020 - बोले चूडिय़ां। 

 

नवाज अभी भी अपने फिल्मी सफर मे बहते चले जा रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राकेश रोशन की जीवनी। Biography of Rakesh Roshan!

सलमान खान की जीवनी, salman khan,

Nawazuddin siddiqui movies list in Hindi ।