Shahrukh khan biography in hindi ।
। शाहरुख खान ।।
![]() |
| Shahrukh khan |
Shahrukh khan biography in hindi ।
- पारिवारिक जीवन
- फिल्मी सफर
- मालिक
- कठिनाइयाँ
शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में हुआ था। शाहरुख खान एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और टेलीविजन में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं।
शाहरुख खान को शॉर्ट में SRK भी कहते हैं।
SRK को बॉलीवुड का बादशाह भी कहता है, 1999 में आई इनकी फिल्म बादशाह के बाद SRK को अपनी ऐक्टिंग के बलबूते पर पूरी दुनिया ने बादशाह के नाम पर कबूल किया। SRK को किंग खान ने भी कहा है। क्योंकि वे सभी खानों में सबसे अच्छे ऐक्टर हैं।
SRK को 14 फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा SRK को पद्मश्री श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है और SRK को भारत ही नहीं फ्रांस सरकार द्वारा भी "दे लेट्रेश पर एड्रे ड्रेस आर्ट्स और ऑनर ऑफ लिजन से भी सम्मानित किया जा चुका है।"
SRK के फैन्स पूरी दुनिया में है, सबसे ज्यादा फैन्स अधिकारी की है।
SRK की कुल संपत्ति 2021 के हिसाब से 700 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
पारिवारिक जीवन
SRK का जन्म 2 नवंबर 1965 में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। SRK ने अपने जीवन के 5 साल अपने नाना के यहाँ बिताए, SRK के पिता मीर जान मुहम्मद खान अफगानिस्तान के एक पश्तून पठान थे। SRK के पिता पेशावर के एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे। अभी भी उनके संबधी पाकिस्तान में रहते हैं। SRK अपने को एक कश्मीरी के तोर पर बताते हैं।
श्रीक का बचपन दिल्ली के राजेन्द्र नगर मे बिता, दिल्ली के सेन्ट कोलबा से पढ़ाई की। एसकेके अध्ययन में अछे थे, उन्होंने अपने स्कूल का बस्ट स्टूडेंट पुरूस्कार भी जीता था। एसकेके बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल करने मे मदद करते थे। अभिनेताओं के नाम जेसे दलीप कुमार, अमिताभ बच्चन आदि।
पत्नी गोरी पब्बर जो एक पंजाबी परिवार से हैं उनके छः साल के प्यार के बाद SRK ने एक हिंदू हिंदू रीति - रिवाज से शादी की थी।
25 अक्टूबर 1991 को शादी की उनके एक बेटे ने आर्यन जो 1999 में जन्म हुआ, और बेटी सुहाना ने 2000 मे जन्म हुआ। उनके एक तीसरे अवशेष भी हुआ उसका नाम अब्राहम है जो एक सरोगेट माँ से पैदा हुआ उनके दो बड़े बचों ने मनोरंजन में आने की इच्छा जाहिर की है। आर्यन जो कि केलिफोर्निया मे usc स्कूल ऑफ पापेमोटिक आर्ट्स मे पढ रहे हैं। आर्यन एक लेखक निर्देशक बनना चाहते हैं। जबकि सुहाना SRK की फिल्म जीरो के लिए सह निर्देशक का काम किया है। सुहाना ने 2019 में "द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू" को एक लघु फिल्म से अपने काम की शुरूआत की है।
उनके घर में आज भी हिन्दू देवी देवताओं के बगल में कुरान रखी हुई है। उनके माता - पिता की मृत्यु के बाद उनकी बहन शहनाज खान पढ़ी गई थी, जिनको एसआरके ने अपने साथ मुम्बई बंगले पर रख शहनाज को अपने परिवार के साथ अपने भाई के साथ रखा है।
। फिल्मी सफर ।।
srk 1980 के अंत में कई टेलीविज़न श्रखलाओ अपने कैरियर की शुरूआत है। SRK बॉलीवुड मे 1992 से दीवाना फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की। SRK को 1993 मे बाज़ीगर, डर 1993 और अंजाम 1994 फ़िल्मों मे खलनायक की भूमिका के लिए बन्द खलनायक अवार्ड मिले।
1993 से 1995 तक srk एक खलनायक के रूप में प्रचलित रहा।इसके बाद दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 1995, दिल तो पागल है 1997, कुछ - कुछ होता है 1998, मोहब्बतें 2000, कभी - कुशी कभी ग़म इत्यादि के बाद srk को बॉलीवुड में। शोहरत मिल गई और फिर उनकी चल पडी। 2001 मे देवदास, 2004 में स्वदेश, माइ नेम इस खान 2010, चैन्नई एक्सप्रेस 2013, हप्पी न्यू ईयर 2014, दिलवाले 2015, रईस 2017 आदि फ़िल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
मालिक
इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम कोलकात्ता नाइट्स और caribiyan प्रीमियर लीग टीम trinbago night rightders के सह मालिक है।
और विदेशों में उनके बंगले भी हैं। लंदन में, सऊदी अरब, बहुत सी जगहों पर इनकी संपत्ति है। srk को बचो की शिक्षा और आर्थिक मंच के समर्थन के लिए 2011 मे यूनेस्को के जोड़ीमाईड कोन मोर्नी प्रतिष्ठित से सम्मानित किया गया था। भारत में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के नेतृत्व के लिए 2018 मे क्रिस्टल अवार्ड मिला है। शाहरुख खान सब कुछ पास हैं वे एक अचे इंसान हैं,
कठिनाइयाँ
शाहरुख खान के लिये सभी कठिनाइयां वेसे तो कुछ भी नहीं है फिर भी कठिनाई तो कठिनाई होती है। 2013 मे srk का झगड़ा हो गया, 2012 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने kkr और मुंबई इंडियन के बीच मैच के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करने के लिए उन्हें वानखेड़े स्टेडियम से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। उनका कहना था कि उनकी बेटी और परिवार के साथ सुरक्षाकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया था। और उधर सुरक्षाकर्मियों ने नशा करने और गॉर्ड को मारने को लेकर शिकायत की। लेकिन अगले ही साल मुम्बई इंडियन ने उन पर लगे सारे आरोप हटा दिए, कई बार अमेरिका जाते समय वहा एयरपोर्ट पर इनसे पूछताछ भी होती थी वो इसलिए होता था कि अमेरिका का एक आतंकवादी की सकल srk से मिलती थी लेकिन बाद मे वे माफी मांग कर srk को छोड़ देते थे।
अतः कुल मिलाकर srk एक बहुत अच्छे व्यक्तित्व के है, हर कठिनाई मे वे देश के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। अभी corona कॉल मे srk ने अपना बंगला मरीजों की देखभाल के लिए भी दिया था। so a good man ।
आपको हमारी इस जानकारी से अच्छी इन्फॉर्मेशन मिली हो तो हमारे ब्लॉग को subscribe करे और कमेन्ट करे जिससे कि हम आपके लिए कुछ नया और जो आप चाहते है उस तरह का content आपको हम provide कर सके ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें