Ayushmann khurrana biography in hindi ।
![]() |
| Ayushmann khurrana |
Ayushman khurrana biography in hindi ।
पारिवारिक जीवन
आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ। आयुष का परिवार आज भी जागगढ में रहता है। उनके पिता खुराना साहब प्रसिद्ध ज्योतिष हैं। और उनकी माँ गृहणी है, आयुष का एक भाई जिसका नाम अपारशक्ति है। वह रेडियो मे आरजे है। लेकिन अब फ़िल्मों में काम करने लगा है आमिर की फिल्म दंगल से उन्होंने बॉलीवुड मे प्रवेश किया है। आयुष्मान ने अपनी पढ़ाई सेन्ट जॉन हाई स्कूल और डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से की थी, आयुष को अंग्रेजी नहीं आती थी तो उन्होंने सीखा। इसके बाद स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी से जन संपर्क मेधा की।
Shahrukh khan biography in hindi ।
शादी
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा बचपन के दोस्त है, आयुष की शादी 23 की उम्र में हो गई थी उनकी movie विक्की डोनर आई थी तब आयुष शादी सुधा थे।
वे कहते हैं कि मेरी लाइफ मे भी काफी एसे मोड आया है जहां दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा है हमारा प्यार हमे कभी जुदा नहीं हो पाया। उनके दो बच्चे हैं लड़के जिनका नाम विराजवीर हैं और लड़की जिसका नाम वरूस्का है।
"करेकिगं द कोढ- माइ याननी ईन बॉलीवुड" - आत्मकथा आयुष की।
यात्रा
आयुष्मान खुराना ने बचपन मे तेजाब मूवी देखी थी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की छः साल की उम्र में जब से उनके मन मे सिनेमा का ख्याल आया और आज वो उसे हासिल कर चुके हैं। जब ये बात अपने दोस्तों और माता - पिता को बताई तो सभी ने उनका मज़ाक उड़ाया था। पिता ने आयुष को बुलाया और कहा कि तुम सिनेमा करोगे तो खाओगे क्या क्योंकि ये करने वाले चाय और समोसे मे ही गिरे रहते हैं दिन भर। लेकिन आयुष के पिता ने आयुष की पूरी हेल्प की ओर पूरी पढ़ाई होने के बाद मुम्बई भेज दिया, जहां उसे कोई जानता भी नहीं था। आयुष एक ऐसे दोस्त के पास पहुंचे जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। तीनों एक रूम में एक ही फर्श सोते थे। आयुष वहा नहीं रुके ओर अपने दोस्त जो मुंबई मे मे मेडिकल स्टूडेंट थे उनके हॉस्टल मे रहने लगे। इस तरह आयुष ने मुंबई में शुरुआती दिन बिताए।
काम
अभिनय के अलावा आयुष गाने में भी अच्छा है 2002 मे एक रियलिटी सो मे भाग लिया। 2004 मे उनके जीवन मे एक नया मोड आया जब उन्होंने 20 साल की उम्र में एक रियलिटी सो "mtv उपद्रवी सीजन 2" को जीता। आयुष ने आरजे के रूप मे भी काम किया है। आयुष ने टीवी शो दोमत और "एक थी राजकुमारी" मे काम किया है। 2007 से 2012 तक बॉलीवुड मे जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। और 2012 मे विक्की डोनर के रूप मे सफ़लता मिली, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
फ़िल्म विक्की डोनर मे गीत "पानी दा रंग" आयुष ने खुद गाया है। वे अच्छे सिंगर भी हैं।
आयुष हिंदी कविता भी लिखते हैं और वे एक सक्रिय ब्लोगर भी हैं।
आयुष की फिल्में
आयुष्मान खुराना को एक फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुकी है फिल्म अन्धाधुन्ध के लिए।
विक्की डोनर
मेरी प्यारी बिंदु
उप मंगल सावधान
बरेली की बर्फी
जीत हो
गुलाबो सिताबो
सुभ मंगल अति सावधान
ये आयुष की प्रसिद्ध फिल्में है
आपको हमारी इस जानकारी से अच्छी इन्फॉर्मेशन मिली हो तो हमारे ब्लॉग को subscribe करे और कमेन्ट करे जिससे कि हम आपके लिए कुछ नया और जो आप चाहते है उस तरह का content आपको हम provide कर सके ।।
🙏🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें